गत दिनों कस्बे के पहाड़ी रोड पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता ने सड़क बना रही कंपनी के ठेकेदार सहित उसके कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार अकबर फौजदार निवासी कमल सिंह जाट ने मामला दर्ज कराया कि उसका पुत्र कुलदीप सिनसिनवार 5 सितंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक से गुड़गांव से अपने गांव आ रहा था कि सीकरी में घुसने से कुछ पहले सड़क पर बृजगोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मिट्टी का ढेर व सड़क का कचरा पटक रखा था। लेकिन कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा वहां कोई चेतावनी बोर्ड, रेडियम या कोई भी सुरक्षा संकेत नही लगा रखा था। इस कारण कुलदीप की बाइक उस ढेर से टकरा गई व कुलदीप उससे गिर गया व उसकी मौत हो गई।
इस घटना के जिम्मेदार बृजगोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी व इसके अधिकारी एसके राय, राजेश गिरी, राकेश, विक्रम सिंह, हरवीर सिंह कुंतल, उदय पांडे, राजेश कुमार व कुलदीप हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए।
No comments:
Post a Comment