भरतपुर। काेराेना का कहर अभी कम नहीं हुआ है। एमएसजे काॅलेज में काेराेना घुस गया है, जहां पहली बार एक प्राेफेसर कोरोना पॉजिटिव निकला है। शनिवार को जिले मे 7 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, अब तक कुल 4 हजार 34 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 74 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
शनिवार को 13 लोग रिकवर्ड होने के साथ ही अबतक 3812 लोग रिकवर्ड होकर घर जा चुके हैं और रिकवरी रेट 94.49 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 148 है, जिनके जल्दी ही ठीक होने की उम्मीद है।
इधर, एमएसजे कालेज के रुक्टा राष्ट्रीय के पदाधिकारी डा. हरवीर सिंह ने कहा है कि कालेज में कोरोना पॉजिटिव केस पहली बार निकलने से उसके संपर्क में भी स्टाफ आया है। वहीं दूसरी ओर 23 सितंबर को विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं, ऐसे में पूरे कालेज को सैनेटाइज कराया जाए और पूरे स्टाफ की सैंपलिंग कराई जाए।
No comments:
Post a Comment