![]() |
अवैध निर्माण वाला मकान |
वैर - अवैध निर्माण करने वालों के हौंसले इतने बुलंद है ना तो उनको शासन प्रशासन का कोइ डर है ना ही किसी अधिकारी का, क्यूंकि कुछ लोग निर्माण कार्य पर रोक के लिये नोटीस मिलने के बाद भी निर्माण कार्य हो रहा है जिनको पुलिस प्रशासन से लेकर नगर पालिका अधिकारियों तक का उनको कोइ डर नही है
क्या है मामला
कस्बा वैर के वार्ड न. 10 में नगाईच मन्दिर के पास नहर किनारे जगदीश प्रसाद शर्मा s/o परशादी शर्मा के मकान का निर्माण कार्य हो रहा है जिसकी निर्माणकर्ता ने नगर पालिका से कोइ मंजूरी नही ली है मकान के छज्जा के ऊपर शौचालय भी बनाया गया है जिसका निकास प्रताप नहर में किया गया है छज्जे के ऊपर बने शौचालय से अगल बगल के मकानों को काफी समस्या हो रही है
![]() |
नगर पलिका द्वारा नोटीस जारी |
वहीं दुसरी और प्रशासन ने भी नोटिस देकर पल्ला झाड़ लिया है और ना ही कोइ उचित कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
इस निर्माण कार्य को देखते हुये यही माना जा रहा है की लोगों को अवैध निर्माण कार्य करने में प्रशासन का कोइ भी डर नही है
अधिकारी एक बार नोटिस देकर नींद में सो जाते है और स्थानीय लोग परेशान होते रहते है
अब देखने वाली बात यह है की हमारी इस खबर से अधिकारी क्या कार्यवाही करते है और कब तक करते है?
No comments:
Post a Comment