भरतपुर के जनाना अस्पताल में एक मुस्लिम गर्भवती महिला का इलाज करने से मना करते हुए डॉक्टर द्वारा कहा गया कि आप मुस्लिम हैं जयपुर जाकर इलाज करवायें। इस दौरान अस्पताल के कॉरिडोर में प्रसव के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। ये बेहद शर्मनाक घटना है| भरतपुर के स्थानीय विधायक जो कि चिकित्सा राज्यमंत्री भी हैं और भरतपुर शहर के अस्पताल की यह स्थिति है।
आगे क्या कहा
किसी धर्म के चंद सिरफिरो की जमात ने पूरे भारत में तांडव मचाया है लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं हो सकता कि धर्म के नाम पर किसी महिला को ऐसी भयानक पीड़ा और तिरस्कार का सामना करना पड़ेl एक माँ को उसके बच्चे के खोने से ज्यादा बड़ी पीड़ा कोई हो नहीं सकती... यह कतई स्वीकार्य नहीं है और स्वाभाविक मानवीय मूल्यों के खिलाफ है l
जो गलत है वह गलत हैl किसी जाति व धर्म के नाम पर किसी माँ को उसकी ममता से वंचित नहीं किया जा सकता और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
https://youtu.be/RyuSKXbs9BQ
No comments:
Post a Comment