बयाना। सीएमएचओ डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि तक भरतपुर जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने की पुष्टि हुई है।
यह तीनों रोगी बयाना के कसाईपाड़ा के रहने वाले हैं।
बयाना के कसाई पाड़ा निबासी सोहेल पुत्र मुकीम उम्र 17 साल, रहीश पुत्र चुन्ना उम्र 42 साल तथा आसिफ पुत्र ईसार उम्र 18 साल कोरोना पॉजिटिव मिले, रिपोर्ट आने के बाद पुलिस प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें, बयाना उपखण्ड में लग सकता है कर्फ्यू, आला अधिकारियों से हो रही बयाना प्रशासनिक अधिकारियों की बात,
आने वाले दिनों में बढ़ सकती है लोगों की मुश्किलें,
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पॉजिटिव मिले तीनों रोगी वैर में पूर्व में मिले कोविड-19 संक्रमित रोगी के कांटेक्ट लिस्ट में शामिल हैं।
वैर में मिला कोविड-19 रोगी क्वॉरेंटाइन में आने से पहले जब बयाना गया था तब यह तीनों व्यक्ति उसके संपर्क में आए थे।
इन तीनों को पहले ही संदेह के आधार पर भरतपुर लाकर होटल प्रताप वाटिका में इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।
No comments:
Post a Comment