वैर। कस्बे में 80 वर्षीय जमाती शकूर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से ही नगर पालिका वैर की सीमा में जिला कलेक्टर भरतपुर नथमल डिडेल के निर्देश पर कर्फ्यू लगा दिया ।थाना प्रभारी हरलाल मीणा द्वारा कस्बे में कर्फ्यू की मुनादी करवाई इसके बाद कस्बा की सड़कों सहित गलियों में सन्नाटा छा गया। रविवार को कस्बे के सड़के व बाजार पूरा सूना नजर आया। थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने कस्बे में चारों तरफ प्वाइंट बनाकर जगह-जगह पुलिस जाब्ता भी तैनात कर रखे है ।जिनमें मुख्य प्वाइंट भुसावर गेट चौराहा, कस्बे के हलैना व हन्तरा मार्ग, बयाना सड़क मार्ग,लखनपुर मार्ग, बसस्टैंड नयाबास कोटापट्टी मार्ग,बल्लभगढ़ रोड पर बैरिकेडिटग की गई है और इन सभी स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।
वैर। कस्बे में 80 वर्षीय जमाती शकूर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से ही नगर पालिका वैर की सीमा में जिला कलेक्टर भरतपुर नथमल डिडेल के निर्देश पर कर्फ्यू लगा दिया ।थाना प्रभारी हरलाल मीणा द्वारा कस्बे में कर्फ्यू की मुनादी करवाई इसके बाद कस्बा की सड़कों सहित गलियों में सन्नाटा छा गया। रविवार को कस्बे के सड़के व बाजार पूरा सूना नजर आया। थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने कस्बे में चारों तरफ प्वाइंट बनाकर जगह-जगह पुलिस जाब्ता भी तैनात कर रखे है ।जिनमें मुख्य प्वाइंट भुसावर गेट चौराहा, कस्बे के हलैना व हन्तरा मार्ग, बयाना सड़क मार्ग,लखनपुर मार्ग, बसस्टैंड नयाबास कोटापट्टी मार्ग,बल्लभगढ़ रोड पर बैरिकेडिटग की गई है और इन सभी स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।
No comments:
Post a Comment