बयाना। बयाना का कसाईपाड़ा मोहल्ला अब किसी की पहचान का मोहताज नहीं है। इस मोहल्ले में भले ही जो कुछ भी हुआ हो, लेकिन अब सभी को सावधानी बरतने की जरुरत हैं। चूंकि ऐसी परिस्थितियों में भी आपके लिए पुलिस, चिकित्साकर्मी, प्रशासन बाहर घूम रहा है, इसलिए आप घरों में ही रहें। चूंकि अकेले ही बयाना के एक मोहल्ले में पिछले 17 दिन के अंदर 95 केस आ चुके हैं। यह आमजन ही नहीं प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन चुका है। रविवार दोपहर को भी यहां नौ केस सामने आए। जबकि अब भरतपुर जिले में पॉजिटिव केस 102 हो चुके हैं। सिर्फ दो दिन के अंदर ही कसाईपाड़ा में 57 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
संक्रमितों की पड़ताल करने पर एक ही बात सामने आई है कि वैर के जिस जमाती के संपर्क में तीन लोग आए थे, उन्हीं के लगातार पड़ोसियों व परिजनों के संपर्क में आने से यह आंकड़ा बढ़ा है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि नए मरीजों में खांसी-जुकाम व अन्य बीमारी के लक्षण सामने नहीं आए हैं। इनमें से देरी से लक्षण नजर आते हैं। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करता है। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल व एसपी हैदर अली जैदी, सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह, एएसपी सुरेश खींची, एएसपी परमालसिंह ने अलापुरी पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। कफ्र्यू को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जैदी ने 100 पुलिस कर्मियों का जाब्ता बढ़ाने और सख्ती बरतने की बात कही। कसाई पाड़ा के एक किमी क्षेत्र को सील करने को लेकर भी चर्चा हुई। कस्वे की ओर आने व जाने वाले बॉर्डर के रास्तों को सील करने के निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस कफ्र्यूू में अगर किसी ने कानून तोडऩे की कोशिश की तो उस पर पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि शनिवार रात तक 24 घंटे में जिले में 50 कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं। इनमें रुस्तमपुर पीलाकाबास के एक संक्रमित रोगी को छोड़कर शेष सभी कसाईपाड़ा बयाना के निवासी हैं। जबकि रविवार को यह आंकड़ा 102 पर पहुंच गया।
संक्रमितों की पड़ताल करने पर एक ही बात सामने आई है कि वैर के जिस जमाती के संपर्क में तीन लोग आए थे, उन्हीं के लगातार पड़ोसियों व परिजनों के संपर्क में आने से यह आंकड़ा बढ़ा है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि नए मरीजों में खांसी-जुकाम व अन्य बीमारी के लक्षण सामने नहीं आए हैं। इनमें से देरी से लक्षण नजर आते हैं। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करता है। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल व एसपी हैदर अली जैदी, सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह, एएसपी सुरेश खींची, एएसपी परमालसिंह ने अलापुरी पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। कफ्र्यू को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जैदी ने 100 पुलिस कर्मियों का जाब्ता बढ़ाने और सख्ती बरतने की बात कही। कसाई पाड़ा के एक किमी क्षेत्र को सील करने को लेकर भी चर्चा हुई। कस्वे की ओर आने व जाने वाले बॉर्डर के रास्तों को सील करने के निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस कफ्र्यूू में अगर किसी ने कानून तोडऩे की कोशिश की तो उस पर पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि शनिवार रात तक 24 घंटे में जिले में 50 कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं। इनमें रुस्तमपुर पीलाकाबास के एक संक्रमित रोगी को छोड़कर शेष सभी कसाईपाड़ा बयाना के निवासी हैं। जबकि रविवार को यह आंकड़ा 102 पर पहुंच गया।
No comments:
Post a Comment