कामां। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे भारत मे लॉकडाउन लागू होने पर कामां कस्बे में दिहाड़ी मजदूर और गरीब परिवारों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी तो नगरपालिका प्रशासन एव जायन्ट्स ग्रुप ऑफ कामवन ने नई सार्थक पहल करते हुए भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमन्दों को भोजन का घर घर वितरण किया गया।
जायन्ट्स ग्रुप के प्रशासनिक निदेशक हर प्रसाद नाटाणी ने बताया कि जरूरतमन्दों को भोजन वितरण का निर्णय लिया गया तो नगर पालिका कामां ने सहयोग प्रदान करते हुए बुधवार को करीब 190 व्यक्तियों को जायन्ट्स ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा घर घर भोजन के पैकिट पहुचाये गए। इस पवित्र कार्य मे भामाशाहो ने भी मुक्त हस्त से दान देना प्रारम्भ कर दिया प्रमुख रूप से व्यापार मंडल अनाज मंडी ,राजा बजाज,प्रेमचन्द शर्मा प्रिंस अटैची, राजेन्द्र प्रसाद, जितेंद्र अग्रवाल चुनमुन, योगेंद्र अवस्थी, घनश्याम गर्ग,हरिकुम्हेरिया,नितिन दुआ,नरेंद्र जैन, व अन्य लोग रहे तो छात्रा सौम्या,छोटे बच्चे नैतिक जैन ,शुभम ने भी अपनी पॉकेट मनी से सहयोग प्रदान किया । इस कार्य मे सुनील तमोलिया,अरुण जैन बंटी, नवीन जैन, संजय सर्राफ, चुनमुन अग्रवाल ,योगेंद्र खण्डेलवाल आदि कार्यकर्ताओ ने सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment