नगर। श्री श्याम ब्रज मंडल की ओर से 14 वा लट्ठमार होली अरु फाग महोत्सव का आयोजन बैंड बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से किया गया.लट्ठमार होली का आयोजनy कस्बे के कटरा मोहल्ला दाऊजी के मंदिर से प्रारंभ कर डीग चुंगी,मोरी बाजार,सर्राफा बाजार,जलेबी चौक,मुख्य बाजार होकर कुंडा मन्दिर पर पहुँचकर सम्पन्न हुई.जिसका कस्बावासियों के द्वारा कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया.ढोल बाजे डीजे के साथ राधा कृष्ण झांकी एवं गोपाल जी सहित विभिन्न झांकियों के साथ यात्रा निकाली गई।
नगर। श्री श्याम ब्रज मंडल की ओर से 14 वा लट्ठमार होली अरु फाग महोत्सव का आयोजन बैंड बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से किया गया.लट्ठमार होली का आयोजनy कस्बे के कटरा मोहल्ला दाऊजी के मंदिर से प्रारंभ कर डीग चुंगी,मोरी बाजार,सर्राफा बाजार,जलेबी चौक,मुख्य बाजार होकर कुंडा मन्दिर पर पहुँचकर सम्पन्न हुई.जिसका कस्बावासियों के द्वारा कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया.ढोल बाजे डीजे के साथ राधा कृष्ण झांकी एवं गोपाल जी सहित विभिन्न झांकियों के साथ यात्रा निकाली गई।
No comments:
Post a Comment