बयाना। कस्बे के भावडा गली से एक माह पूर्व लापता हुई विवाहिता को पुलिस ने आगरा से दस्तयाब किया है।
पुलिस ने विवाहिता को एसडीएम के समक्ष पेश किया।
जहां विवाहिता के बयानों के आधार पर उसे उसके पति के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस एसआई राजवीर सिंह ने बताया कि कस्बे के भावडा गली से गत 23 फरवरी को आंगनबाडी सहायिका मधु शर्मा पत्नी राममनोहर शर्मा के लापता हो जाने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
मामले में शनिवार को मधु को आगरा जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव खलऊआ से दस्तयाब किया गया।
विवाहिता ने पुलिस को गृह क्लेश के कारण अपनी मर्जी से जाना बताया।
No comments:
Post a Comment