कामां। बदलते मौसम को देखते हुए और आए दिन जुकाम खांसी बुखार सिरदर्द आदि से बचाव एवं चिकित्सा के लिए राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय जहांगीरपुर में 150 से अधिक लोगों को निशुल्क अमृत काढ़ा पिलाया गया। औषधि प्रभारी चंद्र प्रकाश दीक्षित ने बताया कि गिलोय कच्ची हल्दी, अदरक ,तुलसी, पीपल, मुलेठी गांवजवा आदि औषधियों से बनाया गया अमृत काढ़ा जुकाम खांसी बुखार आदि में फायदेमंद होने के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है । उन्होंने रोगों से बचाव के लिए सफाई रखने एवं उपयोग करने को आमजन के लिए कहा।
Sunday, March 8, 2020
कामां - बदलते मौसम मैं रोगों के बचाव के लिए पिलाया औषधि काड़ा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुछ हमारे बारे में
हेलो दोस्तो आपनो भरतपुर मे आप सभी का स्वागत है। ' सबसे तेज सबसे ताजा' खबरो के लिए हमसे जुडिये और आपके कस्बा की खबरो को आपनो भरतपुर की पूरी टीम आप तक पहुंचाईयेगी । धन्यवाद
No comments:
Post a Comment