भरतपुर । माँ शीला देवी जनसेवा ट्रस्ट की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गंगाराम पराशर और सदस्य अनुराधा शर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वसंत उत्सव का चरम है। होली उन्मुक्तता, उल्लास और आनन्द का पर्व है। अपने अंदर के जहर को विरेचन करने का पर्व है। अगर आपके अंदर मौन, स्थिरता और लहरें नहीं उठेगी तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उत्सव का आनंद नहीं ले पाएंगे। । इस अवसर पर अंतरिक्ष से विशेष ऊर्जा धरती पर आती है। इस समय की गयी साधना उपासना फलित होती है। इस अवसर पर अनेक कार्य हुए। जिसमें नृत्य, हास्य-व्यंग्य एवं कविता पाठ हुआ। कवि ललितेश कुशवाह ने "आओ गले मिलकर होली की बधाई दे, आपस मे खुशियां बाटने का त्योहार है होली ।कवि श्याम सिंह जघीना ने "सुधरास प्रेम की हो हर तरफ बरसात होली में । कवि चतुर सिंह कृष्णा ने फागुन कि मदमस्त जवानी और उडे है रंग , डेरे बाले मज़े ले गए हनिप्रीत के संग ,कवि डॉ.अविनाश सोनी ने पाकिस्तानी सेना करती जब भी ओछी चोट ,हिन्दुस्तानी सेना देती घर में घुसकर ठोक।इस अवसर पर संस्थापक रविबाबा नोहवार, प्रदेश अध्यक्ष मिलन अग्रवाल , प्रदेश सचिव राहुल बंसल, प्रदेश प्रवक्ता अंशुल जैन, संभाग सचिव देवेन्द्र गोयल, जिला अध्यक्ष चन्द्रेश भृगु, धौलपुर जिलाध्यक्ष पूजा कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष चिराग शर्मा और पंकज खंडेलवाल, जिला महामंत्री नितिन गुप्ता, संगठन मंत्री धर्मेंद्र टिलवानी, महिला जिला उपाध्यक्ष पारुल गोयल, शहर उपाध्यक्ष शिल्पा अरोडा, कुंज बिहारी गोयल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन कवि ललितेश कुशवाह ने किया।
भरतपुर । माँ शीला देवी जनसेवा ट्रस्ट की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गंगाराम पराशर और सदस्य अनुराधा शर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वसंत उत्सव का चरम है। होली उन्मुक्तता, उल्लास और आनन्द का पर्व है। अपने अंदर के जहर को विरेचन करने का पर्व है। अगर आपके अंदर मौन, स्थिरता और लहरें नहीं उठेगी तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उत्सव का आनंद नहीं ले पाएंगे। । इस अवसर पर अंतरिक्ष से विशेष ऊर्जा धरती पर आती है। इस समय की गयी साधना उपासना फलित होती है। इस अवसर पर अनेक कार्य हुए। जिसमें नृत्य, हास्य-व्यंग्य एवं कविता पाठ हुआ। कवि ललितेश कुशवाह ने "आओ गले मिलकर होली की बधाई दे, आपस मे खुशियां बाटने का त्योहार है होली ।कवि श्याम सिंह जघीना ने "सुधरास प्रेम की हो हर तरफ बरसात होली में । कवि चतुर सिंह कृष्णा ने फागुन कि मदमस्त जवानी और उडे है रंग , डेरे बाले मज़े ले गए हनिप्रीत के संग ,कवि डॉ.अविनाश सोनी ने पाकिस्तानी सेना करती जब भी ओछी चोट ,हिन्दुस्तानी सेना देती घर में घुसकर ठोक।इस अवसर पर संस्थापक रविबाबा नोहवार, प्रदेश अध्यक्ष मिलन अग्रवाल , प्रदेश सचिव राहुल बंसल, प्रदेश प्रवक्ता अंशुल जैन, संभाग सचिव देवेन्द्र गोयल, जिला अध्यक्ष चन्द्रेश भृगु, धौलपुर जिलाध्यक्ष पूजा कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष चिराग शर्मा और पंकज खंडेलवाल, जिला महामंत्री नितिन गुप्ता, संगठन मंत्री धर्मेंद्र टिलवानी, महिला जिला उपाध्यक्ष पारुल गोयल, शहर उपाध्यक्ष शिल्पा अरोडा, कुंज बिहारी गोयल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन कवि ललितेश कुशवाह ने किया।
No comments:
Post a Comment