भरतपुर। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का खौफ जारी है जिले में धारा 144 भी लगा दी गई है। जिले के सभी स्कूल ,कॉलेज ,सिनेमाघर, कोचिंग सेंटर और जहां पर भी भीड़भाड़ वाले इलाके हैं वहां पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
20, 25 आदमी एक साथ ना देखें भीड़-भाड़ इलाकों से दूर रहें कई बड़े कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।
इसी क्रम में भरतपुर के सबसे व्यस्त रहने वाले मंदिर श्री बांके बिहारी पर भी कोरोना का असर दिखाई दिया है।
स्थानीय भक्तों का कहना है कि भरतपुर में बांके बिहारी की कृपा ऐसी है कि यहां पर कोरोनावायरस का असर नहीं होगा फिर भी सरकार द्वारा एहतियात बरती गई है और भीड़भाड़ वाले इलाके मैं लोगों को आने-जाने के लिए मना कर दिया है।
बिहारी जी मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक दर्शन करने वालों का तांता बना रहता है इसी को देखते हुए देवस्थान विभाग द्वारा संभाग के सभी मंदिरों के कपाट 30 मार्च तक बंद रहने का निर्णय लिया है।
भरतपुर शहर के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर सहित देवस्थान विभाग की श्रेणी में आने वाले सभी मंदिरों पर 31 मार्च तक प्रवेश बंद कर दिया है।
सिर्फ आरती के समय ही मंदिर के कपाट खुलेंगे, पुजारी व अन्य सहयोगी ही आरती के समय मंदिर में मौजूद रह सकेंगे। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल ने यह आदेश जारी कर जानकारी दी है।
No comments:
Post a Comment