बयाना कस्बे के भीतर वाड़ी निवासी राजवीर जाट का बिजली विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा अवैध कनेक्शन के लिए करीब 27 हजार से ऊपर की बीसीआर गलत तरीके से भरने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व में विजलेंस टीम द्वारा भीतरवाड़ी में अवैध कनेक्शनो के खिलाफ छापा मारा गया था जिसमे रामवीर जाट के घर का ताला लगा हुआ था और मीटर घर के बहार लगा हुआ था,रामवीर के घर के बगल से पडौसी के अवैध कनेक्शन की फोटो खींच कर रामवीर के नाम बीसीआर भर दिया गया
जब बीसीआर का नोटिश उपभोक्ता को प्राप्त हुआ तो यह जानकारी हुई कि बीसीआर भरी गई है।
इस मामले को लेकर उपभोक्ता की ओर से भरतपुर जयपुर में विजिलेंस में जब शिकायत की गई तो विभाग की ओर से जांच कमेटी बनाई गई।
और इस मामले की जब जाच हुई तो खुद जाँच कमेटी ने माना कि गलती से पड़ोस के फोटो को खींच कर बीसीआर भरी गई थी तो इस मामले पर एफआर लगा दी गई।
अब जब उपभोक्ता का घर का विल आया तो उस बिल में बीसीआर कई राशि जुड़ कर आ गई अब उपभोक्ता बिजली विभाग के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुका है अधिकारी इस बिल को सही नही कर रहे है।
जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व में विजलेंस टीम द्वारा भीतरवाड़ी में अवैध कनेक्शनो के खिलाफ छापा मारा गया था जिसमे रामवीर जाट के घर का ताला लगा हुआ था और मीटर घर के बहार लगा हुआ था,रामवीर के घर के बगल से पडौसी के अवैध कनेक्शन की फोटो खींच कर रामवीर के नाम बीसीआर भर दिया गया
जब बीसीआर का नोटिश उपभोक्ता को प्राप्त हुआ तो यह जानकारी हुई कि बीसीआर भरी गई है।
इस मामले को लेकर उपभोक्ता की ओर से भरतपुर जयपुर में विजिलेंस में जब शिकायत की गई तो विभाग की ओर से जांच कमेटी बनाई गई।
और इस मामले की जब जाच हुई तो खुद जाँच कमेटी ने माना कि गलती से पड़ोस के फोटो को खींच कर बीसीआर भरी गई थी तो इस मामले पर एफआर लगा दी गई।
अब जब उपभोक्ता का घर का विल आया तो उस बिल में बीसीआर कई राशि जुड़ कर आ गई अब उपभोक्ता बिजली विभाग के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुका है अधिकारी इस बिल को सही नही कर रहे है।
No comments:
Post a Comment