कामां । चौथे चरण में रविवार को हुए जिले की कामां व नगर पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायतों के परिणाम देर शाम तक घोषित हो गए। इसमें एक खासा चर्चा में रहा है। कामां की ग्राम पंचायत गढ़ाजान से प्रत्याशी और कामां विधायक की सास हजरी खान 12 मतों से शिकस्त मिली। उधर, परिणाम के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थक नाचते दिखे। जिले में कामां की 17 और नगर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों पर चुनाव हुए थे।
कामां। ग्राम पंचायत गढ़ाजान से सरपंच पद चुनाव लड़ रही कामां विधायक की सास हजरी खान मात्र 12 वोटों से हार गई। इस ग्राम पंचायत गढ़ाजान के 36 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया था। वहीं ग्राम पंचायत सुनहरा से 71 वर्षीय रूकमणी देवी 12 मतों से विजयी रही। यहां पर 22 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। इसी तरह ग्राम पंचायत करमूका से नीतू, लुहेसर से साबिर, सहेड़ा से शारदा देवी, बिलोंद से धर्मपाल, पल्ला से सीमा देवी, गढ़ाजान से सबिया बानो, नंदेरा से मिसलू खान, गावड़ी से मैनी, मूसेपुर से ज्योतिदेवी, जुरहरा से लक्ष्मण साहू, बरौलीधाऊ से गीता देवी, छिछरबाड़ी से अशोक कुमार, सुनहरा से रूक्मणी देवी, सबलाना से आविद हुसैन, धर्मशाला से असमीना, धिलावटी से सुशीला देवी व ग्राम पंचायत औलन्दा से साहब खां सरपंच पद विजयी रहे।
No comments:
Post a Comment