कामां। मॉर्निंग वॉक के दौरान कामां एसडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। जिसको देख समस्त स्टाफ में हड़कंप मच गया और सभी कर्मचारी अपनी-अपनी व्यवस्थाएं संभालने में लग गए। मिली जानकारी अनुसार उपखण्ड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा अलसुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक पैदल चलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
सुबह अच्छा होना चाहिए एसडीएम को अस्पताल में देखकर नर्सिंग कर्मियों में हड़कंप हडकम्प मच गया। एसडीएम ने चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोनी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि सुबह अस्पताल में पहुंचकर निरीक्षण किया गया तो जगह जगह गंदगी का आलम पसरा मिला। जिस पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके बाद मरीज व प्रसूता वार्डो का निरीक्षण कर प्रसूताओं से अस्पताल संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। क्षेत्र में एसडीएम के निरीक्षण चर्चाओं में बने हुए हैं जिसको देख लोगों में प्रशंसा देखने को मिली है।
No comments:
Post a Comment