भरतपुर। शहर के कुम्हेर गेट व्यापार महासंघ द्धारा आज नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर अभिजीत कुमार,डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी व पार्षदों का सम्मान समारोह कुम्हेर गेट स्थित पिक्चर पैलेस पर किया गया।
जिसमे भरतपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता सहित कुम्हेर गेट व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने मेयर,डिप्टी मेयर व पार्षदों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया तथा महिला पार्षदों को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर भरतपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने मेयर को व्यापारियों व शहर की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया कि पिछले काफी समय से भरतपुर शहर विकास के लिये तरस रहा है और मेयर से जनता को काफी उम्मीद है आपको जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है।
स्वागत समारोह में मेयर अभिजीत कुमार जाटव ने सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस तरह सभी पार्षदों ने मिलकर मुझे जो जिम्मेदारी दी है में उनकी उम्मीदों पर सबको साथ लेकर भरतपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
जल्दी ही सभी के साथ बैठकर शहर के विकास के लिए योजना बनाकर कार्य किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment