बयाना पंचायत समिती क्षेत्र की ग्राम पंचायत ब्रम्हबाद के ग्रामीणों ने उनकी पंचायत के नए परिसीमन के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी भाजपा नेता भौरालाल पाराशर के नेतृत्व में यहां उपखंड अधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना देकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन में पूर्व जिला परिषद सदस्य मौहरसिंह जलजला, सुरेन्द्र पाराशर मनोज कुमार ,खेमचंद पाराशर आदि भी मौजूद रहे।
धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीनो का आरोप था कि ग्राम पंचायत ब्रम्हबाद के मौहल्ला नयावास को मनमाने ढंग से ब्रम्हबाद से हटाकर पंचायतों के नए परिसीमन के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुराबाई खेडा में जोड दिया गया है।
जबकि नयाबास बस्ती ब्रम्हबाद गांव का ही एक मोहल्ला है जो आपस में जुडे हुए है और पुराबाई खेडा व नयावास की दूरी 10 किमी से भी अधिक है इसके अलावा इनदोनों गांवों के बीच में नदी भी पडती है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानीयों का सामना करना पडेगा।
ग्रामीणों ने नयावास को पूर्व की भांति ब्रम्हबाद पंचायत में ही यथावत रखे जाने की मांग करते हुए जनआंदोलन व अनिश्चितकालीन धरने की भी चेतावनी दी है।
No comments:
Post a Comment