कुम्हेर। ब्लॉक स्तरीय निशुल्क साईकिल वितरण एवं कृषक साथी योजना के तहत चैक वितरण समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि पर्यटन एवं देवस्थान विभाग के केबीनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह थे।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिनसिनी, नगर पालिका अध्यक्ष महेंद्र सिंह थे।
समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिह कुन्तल ने की।
इस दौरान समारोह में बोलते हुए केबीनेट मंत्री सिंह ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सभी अधिकारी और शिक्षक समय पर कार्य करें अन्यथा लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि केबीनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता भी सरकार की योजनाओं को आमजन के बीच पहुचाने के लिए लोगो को जागृत करें।
उन्होंने कहा कि अब कर्मचारी चुस्ती छोड़कर सरकारी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ ही अपने अपने कर्तव्य की पालना करें ताकि लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में समय पर जानकारी मिल सके।
उन्होंने कहा कि 6 महीने के अंदर ग्रामीण क्षेत्र में चम्बल का पीने का पानी भी घर घर पहुच जाएगा ताकि लम्बे समय से पीने के पानी की समस्या का समाधान हो सके।
मंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने , सिचाई के लिए पानी की समस्या के लिए प्रयासरत हैं।
इस मौकै वि.अ. साहब सिंह वर्मा जिशिअ मुख्यालय प्रा.शि.भरतपुर, सीबीओ,इंदुबाला शर्मा, एसीबीओ सुनीता चतुर्वेदी, संयोजक डा.सोरन सिंह प्रधानाचार्य, ईओ शशिकांत शर्मा, रसाल पिचूमर, गजेंद्र साबौरा, मनोज सिकरोरी, केदार सैनी, बबलू बैलारा, रवि सोनी, लक्ष्मीकांत शर्मा, सियाराम, लालाराम , बाबूलाल जाटव,हरीओम जया, अजय भटावली, टेनपाल अस्तावन, सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। समारोह का संचालन सुरेश फ़ौजदार ने किया।
No comments:
Post a Comment