कामां। पानीपत फिल्म को लेकर पूरे राजस्थान के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। फ़िल्म के विरोध को लेकर भरतपुर में बाजार बंद रखा गया बयाना कुम्हेर डीग नगर और रूपबास में फ़िल्म का विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके चलते आज कामां में भी लोगों में गुस्सा देखने को मिला है। फ़िल्म पर पाबंदी लगाने की मांग कर एसडीएम को ज्ञापन सौपा। समाजसेवी नेता विजय गुर्जर ने बताया कि यह जो पानीपत फिल्म बनी है पानीपत के तृतीय युद्ध पर आधारित है उसमें ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और महाराजा सूरजमल के विषय में जो चित्रण किया गया वो बेहद ही गलत तरीके से किया गया। जो चित्रण किया गया है वो ऐतिहासिक तथ्यों से बहुत परे हैं उसकी सर्वसमाज कामां विधानसभा क्षेत्र की ओर से कठोर शब्दों में निंदा की जाती हैं और राजस्थान सरकार से और प्रसारण निगम व सेंसर बोर्ड से अपील करते हैं कि इस फिल्म को जल्द से जल्द बेन करें यह आमजन की भावनाओं के खिलाफ है कभी भी राजस्थान के अंदर लोनऑर्डर की स्थिति खराब हो सकती है। महाराजा सूरजमल जी एक शौर्य और पराक्रम के प्रेरणा शोर्त है जो जन-जन की आस्था से जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर देवेंद्र चौधरी, अनूप चौधरी, विजय गुर्जर कनवाड़ा, प्रेम सिंह वकील, मनोज गुर्जर आदि मौजूद रहे।
कामां। पानीपत फिल्म को लेकर पूरे राजस्थान के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। फ़िल्म के विरोध को लेकर भरतपुर में बाजार बंद रखा गया बयाना कुम्हेर डीग नगर और रूपबास में फ़िल्म का विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके चलते आज कामां में भी लोगों में गुस्सा देखने को मिला है। फ़िल्म पर पाबंदी लगाने की मांग कर एसडीएम को ज्ञापन सौपा। समाजसेवी नेता विजय गुर्जर ने बताया कि यह जो पानीपत फिल्म बनी है पानीपत के तृतीय युद्ध पर आधारित है उसमें ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और महाराजा सूरजमल के विषय में जो चित्रण किया गया वो बेहद ही गलत तरीके से किया गया। जो चित्रण किया गया है वो ऐतिहासिक तथ्यों से बहुत परे हैं उसकी सर्वसमाज कामां विधानसभा क्षेत्र की ओर से कठोर शब्दों में निंदा की जाती हैं और राजस्थान सरकार से और प्रसारण निगम व सेंसर बोर्ड से अपील करते हैं कि इस फिल्म को जल्द से जल्द बेन करें यह आमजन की भावनाओं के खिलाफ है कभी भी राजस्थान के अंदर लोनऑर्डर की स्थिति खराब हो सकती है। महाराजा सूरजमल जी एक शौर्य और पराक्रम के प्रेरणा शोर्त है जो जन-जन की आस्था से जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर देवेंद्र चौधरी, अनूप चौधरी, विजय गुर्जर कनवाड़ा, प्रेम सिंह वकील, मनोज गुर्जर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment