कामां । खंडेलवाल मित्र मंडल कामा के द्वारा आयोजित k .P.L -2 कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता तूंगा वाले एवं कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चंद सर्राफ के कर कमलों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश मेठी , प्रधान संरक्षक अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा ने की । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर लक्ष्मीनारायण भुखमारिया ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा) डॉक्टर रोहित खंडेलवाल सीनियर रेडियोलॉजिस्ट मेदांता हॉस्पिटल , विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेश कुमार खंडेलवाल लोहिया कामा वाले एक्सीएन डीडीए दिल्ली, राजेश खंडेलवाल नदवई वाले , मोहनलाल मोदी सतवारी, गिरधारी लाल जी जयपुर वाले , एडवोकेट सुरेश जी जयपुर इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कामा के उपखंड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत भी उपस्थिति रहे ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथि परिचय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चंद्रलोहिया के द्वारा कराया गया । इसके बाद सभी का सम्मान समारोह आयोजित हुआ । आभार से पर पधारे हुए अतिथियों का मित्र मंडल के सदस्यों एवं खंडेलवाल वैश्य समाज के सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर दुपट्टा डालकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया । मंचासीन वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में कहा मित्र मंडल ने किर्केट के माध्यम से पूरे खंडेलवाल वैश्य समाज को एकजुट करने की जो मुहिम चलाई है यह बहुत ही सराहनीय है । राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं शादियों में 16 व्यंजन तक ही खाना सीमित करने पर जोर दिया । 25 दिसंबर को प्रथम मैच पहाड़ी गोपालगढ़ एवं कुम्हेर के मध्य का पहला मैच का टॉस मुख्य अतिथि एवं सभी मंचासीन अतिथियों की उपस्थिति के मध्य कराया गया जिसमें कुम्हेर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया । अगले दिन से निरंतर खेल प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी । टाॅस चांदी के सिक्के से कराया गया । कार्यक्रम के अंत में मित्र मंडल के सदस्य नवतेज तमोलिया ने मित्र मंडल की तरफ से आभार व्यक्त किया एवं खंडेलवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता ने बाहर से आए सभी अतिथियों का एवं सभी इकाइयों से पधारे अध्यक्षों का आभार व्यक्त किया । मंच संचालन खंडेलवाल वैश्य समाज के महामंत्री दीपचंद जसोरिया एवं मित्र मंडल के सदस्य मनोज लोहिया ने किया । कार्यक्रम में मित्र मंडल खंडेलवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष गिरधारी बटवाडां , महामंत्री दीपक तमोलिया विपुल तमोलिया सोहित प्रचार मंत्री ,संरक्षक योगेश झालानी ,उपाध्यक्ष दाऊ दयाल लोहिया , खेमराज जी बटवारा ,;कृष्ण मुरारी लोहिया सुनील तमोलिया राजेश सोखिया, जीवन ऑटो लिया अनिल रावत बृजेश सोखिया, रामकिशोर पीतलया , सहित वैश्य समाज के संरक्षक विशंभर सौखिया कोषाध्यक्ष लोकेश आदि सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment