भरतपुर। शहर में छात्रों को इंजीनियरिंग करवाने वाले कॉलेज चंद्रावती पर पंजाब नेशनल बैंक ने ताला लगा दिया।
कॉलेज के मालिक ने पंजाब नेशनल बैंक से 5 करोड़ रूपये का लोन लिया था लेकिन समय पर लोन नहीं चुकाया गया।
जिसके बाद आज पंजाब नेशनल बैंक के पदाधिकारी चंद्रावती कॉलेज पहुंचे और दो बिल्ड़िंग को सीज़ कर दिया।
पंजाब नेशनल बैंक के पदाधिकारियों ने बताया की कॉलेज के मालिक नरेंद्र कुमार, पूर्व महापौर शिव सिंह भोंट ने पंजाब नेशनल बैंक से 05 करोड़ रूपये का लोन लिया था।
कुछ दिनों तक तो लोन की किश्त और ब्याज की रकम चुकाई गई लेकिन साल 2019 में कोई भी किश्त नहीं चुकाई गई। जिसके बाद दोबारा वह राशि 04 करोड़ 16 लाख रूपये पर पहुंच गई।
जिसके लिए पंजाब नेशनल बैंक ने कॉलेज प्रबंधन को तीन बार नोटिस दिया लेकिन कॉलेज प्रबंधन की तरफ से पंजाब नेशनल बैंक को कोई जबाब नहीं दिया गया।
जिसके बाद बैंक के अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ चंद्रावती कॉलेज पहुंचे और बिल्ड़िंग को सीज़ कर दिया।
वही आपको बता दे की इस समय कॉलेज में करीब 200 छात्र पढ़ाई कर रहे है।
जब कॉलेज सीज़ हो जायेगा तो वह 200 बच्चे कहाँ पढ़ाई करेंगे।
No comments:
Post a Comment