नदबई। भरतपुर जिले की नदबई क्षेत्र के गांव धनीपुरा में आज सुबह अज्ञात जानवर ने हमला कर 9 माह की बालिका को घायल कर दिया। बाद में सीएससी लाने दौरान रास्ते में बालिका की मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच बालिका के शव को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस ने सीएससी के मुर्दाघर में बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराया।
मृतक 9 माह की बालिका रचना अपने घर के बाहर आंगन में सो रही। जबकि बालिका की मां अन्य घरेलू कार्य कर रही।
इसी दौरान जानवर ने हमला कर बालिका को घायल कर दिया। जानवर के हमले से बालिका बुरी तरह जख्मी हो गई।
बाद में बालिका की मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment