भरतपुर। फिल्म पानीपत के विरोध में जाट समाज ने पानीपत फिल्म के तथ्यों में फेरबदल करने का आरोप लगाते हुए जाट समुदाय के लोगों ने महाराजा सूरजमल चौराहे पर पानीपत फिल्म निदेशक आशुतोष गोवारिकर का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
व चेतावनी दी है की जिस तरह से तथ्यों के जोड़तोडक़र पानीपत फिल्म को बनाया गया है।
उससे जाट समाज में काफी रोष है व जाट समाज महाराजा सूरजमल का अपमान किसी कीमत पर वर्दास्त नहीं करेगा।
और यदि फिल्म में महाराजा सूरजमल के तथ्यों को सही नहीं किया गया तो जाट समाज उग्र आंदोलन करने को विवश होगा।
फिल्म पानीपत में दिखाया गया है की मराठा शासक सदाशिव भाउ अहमद शाह अब्दाली से युद्द करने के लिए पानीपत की लड़ाई के लिए जा रहा था उससे पहले सदाशिव भाउ भरतपुर शासक के पास युद्द में सहायता मांगने के लिए पहुंचे थे।
जहाँ महाराजा सूरजमल द्वारा युद्द के लिए रखी गयी तीन मांगों को सदाशिव ने मानने से इंकार कर दिया था।
जिससे महाराजा सूरजमल ने पानीपत युद्द में सदाशिव का साथ नहीं दिया और उस लड़ाई में सदाशिव की मौत हो गयी थी।
जाट समाज के लोगों की मांग है की जिस तरह से फिल्म में इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर महाराजा सूरजमल के चरित्र को गलत रूप में पेश किया गया है।
वह वर्दास्त के लायक नहीं है और शीघ्र ही फिल्म से इन तथ्यों को सही किया जाए अन्यथा सभी जगह आंदोलन के लिए तैयार रहे।
No comments:
Post a Comment