कामां। नगर सर्किल गांव हुस्सेपुर थाना सीकरी निवासी राहुल पुत्र हारून की कैथवाड़ा में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव हुस्सेपुर निवासी राहुल की गांव न्याना में टेंट की दुकान है उसने गांव सहसन में बुधवार को टेंट लगाया था।
राहुल अपने परिवारीजन के साथ बाइक पर सवार होकर सहसन से कैथवाड़ा होकर अपने गांव हुस्सेपुर जा रहा था तभी रास्ते में कस्बा कैथवाड़ा में समयदीन फौजी के मकान के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जहां से अज्ञात वाहन चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल हुए राहुल की उपचार के दौरान मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment