भुसावर। आर्य महिला विद्यापीठ के हाॅस्टल से गायब हुई छात्रा को भुसावर पुलिस ने मामला दर्ज होने के एक दिन बाद ही तकनीकी आधार पर चित्तौडगढ के बस स्टैण्ड से दस्तयाब कर छात्रा की स्वेच्छा से उसके रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया।
भुसावर थानाधिकारी राजेश खटाना ने बताया कि कस्बा भुसावर के आर्य महिला विद्यापीठ से 19 नवम्बर को प्रातः 5.30 बजे छात्रावास में रहकर 12 वीं में अध्ययन कर रही छात्रा काॅलेज की दीवार फांदकर आत्महत्या के ईरादे से गायब हो गई थी।
जिसका विद्यापीठ प्रशासन द्वारा अपहरण का थाने पर मामला दर्ज कराया गया।
जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित की और तकनीकी आधार से छात्रा को चित्तौडगढ के बस स्टैण्ड से दस्तयाब कर छात्रा के रिश्तेदारों को सूचना दी और छात्रा की स्वेच्छा के बाद उसे रिश्तेदार बुआ को सुपुर्द कर दिया।
No comments:
Post a Comment