भरतपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का अवलोकन नगर निकाय आम चुनाव-2019 के तहत नगर निगम भरतपुर एवं नगरपालिका रूपवास में 16 नवम्बर को होने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 जोगाराम एवं पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने संयुक्त रूप से नगर निगम क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया।
अवलोकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुपर मार्केट स्थित खनिज कार्यालय के मतदान केन्द्र संख्या 124 एवं 125 का अवलोकन कर मतदान कक्ष में रखे पुराने रिकाॅर्ड के अम्बार को देखकर इसको तत्काल हटाने के निर्देश दिये।
उन्होंने सोगरिया मौहल्ला स्थित अम्बेडकर भवन के मतदान केन्द्र संख्या 126 का निरीक्षण कर मतदाताओं को बैठने की उचित व्यवस्था करने, बी-नारायण गेट स्थित सैनी सामुदायिक भवन के मतदान केन्द्र संख्या 128, अटलबंद स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग स्थित मतदान केन्द्र का अवलोकन कर पुराने रिकाॅर्ड का निस्तारण करने के निर्देश दिये जिस पर विभागीय अधिकारी ने स्थायी रिकाॅर्ड होना बताने पर उक्त रिकाॅर्ड को तत्काल अन्यत्र रखवाने के निर्देश दिये।
जेके काॅलेज स्थित मतदान केन्द्र संख्या 33 व 34, खादी ग्रामोद्योग कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र संख्या 29 व 30, नई मण्डी स्थित कृषि उपज मण्डी कार्यालय के सभागार एवं जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी संजय गोयल को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को उपलब्ध करायी जाने वाली न्यूनतम सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये साथ ही भवन की साफ-सफाई एवं आवागमन के रास्तों का भी अवलोकन किया।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधी जानकारी ली तथा उप पुलिस अधीक्षक (सिटी) हवा सिंह को नगर निगम क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिले के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त जाप्ता लगाये जाने की बात कही।
No comments:
Post a Comment