भरतपुर। नगर निगम में मेयर पद का चुनाव आज हो गया जिसमें कांग्रेस के अभिजीत कुमार जाटव नए मेयर चुने गए हैं।
अभिजीत कुमार जाटव ने भाजपा की शिवानी दायमा को 37मतों के अंतराल से हराया है।
अभिजीत कुमार जाटव को 51 वोट मिले तो वहीं भाजपा की शिवानी को मात्र 14 वोट ही मिल पाए।
मेयर बनने के बाद मीडिया से बात करते हुए अभिजीत जाटव ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश भरतपुर का समुचित विकास कराना है और आगामी दिनों में अब भरतपुर राज्य के किसी भी शहर से विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा।
अपनी जीत का श्रेय उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं सहित सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के अलावा आम जनता व पार्षदों को दिया है।
मेयर पद के चुनाव को लेकर नगर निगम में आज सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया पूरी कराई गई है।
No comments:
Post a Comment