वैर। कस्बे में दुकान पर सामान लेने गई लडकी का बाइक सवार तीन जनों ने अपहरण कर लिया।
जिसकी रिपोर्ट अपहृत नाबालिग लडकी के पिता ने थाना वैर में दर्ज कराई है।अपहरणकर्ताओ को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।
कस्बा वैर निवासी लडकी के पिता ने रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि उसकी लडकी जो पास की दुकान पर सामान खरीदने गई थी।
तो इतने में एक ही मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति आये और लडकी को मोटरसाईकिल पर जबरदस्ती बिठाकर अपहरण कर ले गये।
जिनका पीछा कर गांव समराया के पास पकड लिया। जहां से एक आरोपी मौके से फरार हो गया तथा दो जनो को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया।
पकडे गये युवको ने अपना नाम अजय पुत्र कुन्दन कोली व राजेश कुमार पुत्र सुखराम कोली निवासी पठानपाडा बयाना निवासी बताया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment