भुसावर के वल्लभगढ़ गाँव में दबंगो द्वारा अपनी दबंगाई एक दलित पर खुल कर सामने आ रही है । इन दबंगो ने एक निहत्थे दलित के घर मे घुसकर जानवरो की तरह एक दलित की जम कर पिटाई कर दी। दलित की चीखे और महिलाओं का रोना धोना को 60 घण्टे बीत जाने पर भी कोई मदद नहीं मिली है भुसावर थाना पुलिस के लिए तो इस तरह की दबंगई नही रखती कोई खास मायने लेकिन क्या राज्य के गृह मंत्रालय के लिए भी इस तरह के वायरल वीडियो नही रखते कोई सम्वेदनशीलता। दलित परिवार के साथ हुए इस अत्याचार को बीत गए 60 घण्टो से अधिक लेकिन कार्यबाही हुई या नहीं किसी को नही पता।
Friday, November 1, 2019
भुसावर - एक निहत्थे दलित को जानवरो की तरह पीटने का विडियो वायरल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुछ हमारे बारे में
हेलो दोस्तो आपनो भरतपुर मे आप सभी का स्वागत है। ' सबसे तेज सबसे ताजा' खबरो के लिए हमसे जुडिये और आपके कस्बा की खबरो को आपनो भरतपुर की पूरी टीम आप तक पहुंचाईयेगी । धन्यवाद
No comments:
Post a Comment