कामां। टैंकरों की हड़ताल के चलते कस्बे में आज पानी की सप्लाई नहीं की गई। जानकारी अनुसार जहां से टैंकर पानी भर कर लाते थे। उसी कुए पर कल एक व्यक्ति का पंपलेट लगाते समय कुए मैं पैर फिसलने से मृत्यु हो गई थी जिसके चलते टैंकर संचालकों ने आज हड़ताल रखी है। जहाँ हर रोज कस्बे में पेयजल की सप्लाई टैंकरों द्वारा की जाती थी। घटना हो जाने के कारण आज टैंकरों से पानी की सप्लाई नहीं की गई।
कामां। टैंकरों की हड़ताल के चलते कस्बे में आज पानी की सप्लाई नहीं की गई। जानकारी अनुसार जहां से टैंकर पानी भर कर लाते थे। उसी कुए पर कल एक व्यक्ति का पंपलेट लगाते समय कुए मैं पैर फिसलने से मृत्यु हो गई थी जिसके चलते टैंकर संचालकों ने आज हड़ताल रखी है। जहाँ हर रोज कस्बे में पेयजल की सप्लाई टैंकरों द्वारा की जाती थी। घटना हो जाने के कारण आज टैंकरों से पानी की सप्लाई नहीं की गई।
No comments:
Post a Comment