भरतपुर। शहर में आज जयपुर से आई एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट सीआईडी के ऑफिस में तैनात कॉन्स्टेबल संजय सिंह को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए सातवीं बटालियन आरएसी में क्वार्टर पर ही धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार करौली जिले के हिंडौन में निजी बीएड कॉलेज की मान्यता के संबंध में जांच करने को लेकर कॉन्स्टेबल ने कॉलेज के प्रबंधक से 1 करोड रुपए की मांग की थी।
जिसके बाद सौदा 45 लाख रुपए में तय हो गया।
जिसके बाद कॉलेज प्रबंधक ने इसकी शिकायत जयपुर एसीबी के कार्यालय में की।
इस मामले का एसीबी के तरफ से सत्यापन कराया गया जो पूरी तरह से सही पाया गया।
जिसमें एसीबी के डीजी आलोक त्रिपाठी और आईजी दिनेश एमएन की मॉनिटरिंग में जयपुर से आई टीम ने आज पूरा जाल बिछाने के बाद कॉलेज के प्रबंधक को सीआईडी के कॉन्स्टेबल संजय सिंह के क्वार्टर आर ए सी बटालियन में भेजा,जहां पर कॉलेज प्रबंधक ने 5 लाख संजय सिंह को दिए उसी समय एसीबी की टीम ने छापा डाला और 5लाख लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है।
घटना के बाद एसीबी ने संजय सिंह के हाथों से 5 लाख बरामद कर लिए और पूरी कार्रवाई की।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि निजी कॉलेज की मान्यता के लिए जांच सीआईडी द्वारा नहीं की जाती संजय सिंह ने फर्जी तरीके से जांच करने के नाम पर पैसे मांगे थे।
No comments:
Post a Comment