नगर| रविवार की रात चोरों ने कस्बे के रघु कॉम्पलैक्स स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर 10 लाख का कैश लुटने से बच गया। सोमवार की सुबह 10 बजे गार्ड जगदीश गुर्जर के बैंक आने के दौरान एटीएम की शटर पर दो जगह से काटने के निशान पाए गए। जिस पर उसने तत्काल शाखा प्रबंधक को मामले से अवगत कराया। सूचना पर सहायक प्रबंधक अजय कुमार यादव कर्मचारियों को साथ लेकर बैंक आए। जहां चोरों द्वारा एटीएम की शटर के लॉक को संभवत: गैस कटर से दो जगह से काटने का प्रयास किया। ऐसे में असफल होने पर उन्होंने परिसर में मौजूद जनरेटर का सहारा लेकर बैंक शाखा की तीसरी शटर को काटने का प्रयास किया। काफी प्रयासों के बाद सफलता नही मिलने पर चोर छोड़कर चले गए। जिससे एटीएम के अन्दर रखी करीब 10 लाख रुपए की नगदी लुटने से बच गई। घटना को अंजाम देने से पूर्व चोरों ने सीसीटीवी के तारों व सायरन के वायरों को काट दिया।
Tuesday, May 7, 2019
नगर - एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास 10 लाख लूटने से बचे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुछ हमारे बारे में
हेलो दोस्तो आपनो भरतपुर मे आप सभी का स्वागत है। ' सबसे तेज सबसे ताजा' खबरो के लिए हमसे जुडिये और आपके कस्बा की खबरो को आपनो भरतपुर की पूरी टीम आप तक पहुंचाईयेगी । धन्यवाद
No comments:
Post a Comment