रूदावल क्षेत्र के नगलातुला में संचालित SB इंग्लिश मीडियम विद्यालय में आज भरतपुर जिले के न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल आपनो भरतपुर की टीम द्वारा तीन छात्रों को सम्मानित किया गया ।
वहीं न्यूज़ चैनल के डायरेक्टर मणिशंकर पुष्प ने समस्त छात्रों को आगे बढ़ने एवम् सोसल मिडिया से सम्बंधित नुकसान एवम् होने बाले फायदों के बारे में विस्तृत चर्चा की । एवं साहब सिंह गुर्जर ने साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया
मौके पर मणिशंकर पुष्प,संस्था प्रधान सत्यप्रकाश गुर्जर ,सोनसिंह योगी पत्रकार आपनो भरतपुर ,,हरिओम अध्यापक रोहित ,राज भीलवाड़ा ,कपिल सहित समस्त छात्र छात्रा मौजूद रहे ।
रूदावल से सोहनसिंह योगी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment