श्रीनगर: पुलवामा हमले में जवानों के शहीद होने की खबर अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि एक और सैन्य अधिकारी के शहीद होने की खबर आ गई है. जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) यानी देसी बम के विस्फोट से सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया. दो घायल और एक जवान गंभीर घायल हुआ
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टीनेंट देवेंद्र आनंद ने कहा, 'राजौरी के नौशेरा सेक्टर में आईईडी विस्फोट में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गये.'
मेजर रैंक के आर्मी ऑफिसर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को डिफ्यूज कर रहे थे. इस आईईडी को आतंकियों ने लगाया था. शहीद मेजर इंजीनियरिंग विभाग के थे.
चित्रेश देहरादून के रहने वाले थे और आगामी 7 मार्च को उनकी शादी होने वाली थी.
अधिकारी ने कहा कि विस्फोट नियंत्रण रेखा से 1.5 किलोमीटर दूर लाम झांगर क्षेत्र में हुआ.
No comments:
Post a Comment