भुसावर- आपनो भरतपुर टीम द्वारा गणतंत्र दिवस पर करायी गई प्रतियोगिता के चलते विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह भुसावर कस्बे के रघुनाथ गार्डन में संचालित आदर्श विद्या मन्दिर में किया गया। जिसमें उपस्थित अतिथियों द्वारा भुसावर कस्बे की विजेता 9 छात्राओं को प्रतीक चिंह भेंट किये गये।
पढे-: आज अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर जताया विरोध
आपनो भरतपुर टीम के मणिशंकर पुष्प ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर टीम द्वारा बैस्ट कार्यक्रम फोटो प्रतियोगिता करायी गई थी जिसमें भुसावर कस्बे के आदर्श विद्या मन्दिर की 8 छात्राएं एवं सुलभ विद्यालय की नैन्सी सोनी विजेता रहीं।
जिन्हे आदर्श विद्या मन्दिर के प्रधानाध्यापक चैतन्यप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहन मुरारी शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
भुसावर से शुभाम गुप्ता की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment