आरक्षण के लिए 9 दिन से चल रहा गुर्जर आंदोलन शनिवार को समाप्त हो गया| मंत्री विश्वेंद्र सिंह द्वारा दिया गया सरकारी ड्राफ्ट का अध्ययन करने के बाद आंदोलन की बाग डोर संभाल रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा की| साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी जाम लगा है उसे तुरंत हटा दिया जाए| जानकारी के मुताबिक सरकारी ड्राफ्ट को लेकर मंत्री विश्वेंद्र सिंह, आईएएस नीरज के पवन, आईजी भूपेंद्र साहू, जिला कलेक्टर एसपी सिंह ,पुलिस अधीक्षक समीर सिंह के साथ मलारना डूंगर पड़ाव स्थल पर पहुंचे|
उन्होंने सरकारी ड्राफ्ट को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को सौंपा. सरकारी ड्राफ्ट का अध्ययन करने के बाद आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि जहां भी जाम लगा है उसे तुरंत हटा दिया जाए| कर्नल बैंसला ने कहा कि हमें 5 फीसदी आरक्षण मिल गया है इसमें कोई लिगल दिक्कत आती है तो उसे दूर करने के लिए सीएम गहलोत ने हमे आश्वासन दिया है.
No comments:
Post a Comment