कामां-विगत दिनों में मेवात क्षेत्र में ओएलएक्स के माध्यम से ठगी व लूट की घटनाये बढती जा रही है। जिस पर रोकथाम लगाने के लिये पुलिस प्रशासन द्धारा काफी कवायद की जा रही है। कामां के डीएसपी रायसिंह बेनीवाल की नई पहल शुरू की है। जिसके अन्तर्गत जगह-जगह चेतावनी बोर्ड व स्टीकर लगाये जा रहे है। क्षेत्र में होकर चलने वाली राजस्थान रोडवेज की बसों के चालकों परिचालकों को भी अवगत कराया जा रहा है । इसके अलावार रोडवेज बसों,सार्वजनिक होटलों व चौराहों पर स्टीकर लगाये जा रहे है। तथा साथ में .
लोगों से ठगों से सावधान रहने की अपील भी की जा रही है। पुलिस द्धारा कामा,पहाड़ी,जुरहरा में स्टीकर व बोर्ड लगाये जा रहे है। जिससे ओएलएक्स के माध्यम से होने वाली ठगी से आमजन को बचाया जा सके।
No comments:
Post a Comment