भरतपुर शहर के रंजीत नगर बी-बलॉक में चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया। पडोसी दुकानदारों की सूचना पर दुकान मालिक को चोरी की जानकारी हुई।
दुकान के मालिक ने बताया कि वे अपनी दुकान करीब आठ बजे बंद करके गए थे. सुबह के समय उनके पास दुकान के आस-पास रहने वाले लोगों का फोन आया की उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है. जैसे ही वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि चोर उनकी दुकान से माल चोरी कर ले गये। इससे पहले भी उसकी दुकान से दो बार चोरी हो चुकी है।
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर भरतपुर के सीओ सिटी हवा सिंह अपने पूरे जाप्ते के साथ पहुंचे. एफएसएल की टीम को मौके पर साक्ष्य जुटाये गये। मौका मुआयना किया गया । आस-पास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज तो मिला, लेकिन कोहरे के चलते कुछ भी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.
No comments:
Post a Comment