बयाना | हिण्डौन रोड पर रविवार दोपहर एक ट्रेलर ने दो छात्रों को टक्कर मार दी। राहगीरों ने घायल छात्रों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रैफर कर दिया गया। भरतपुर ले जाते समय एक छात्र की रास्ते में मौत हो गई।
दो बजे भगोरी निवासी विष्णु पुत्र केवलसिंह गुर्जर एवं शेरगढ़ निवासी धीरज पुत्र बिज्जो कुण्डा तिराहे से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक ट्रेलर ने दोनों को टक्कर मार दी। घायल विष्णु व धीरज को सीएचसी लाया गया। भरतपुर ले जाते समय रास्ते में विष्णु ने दम तोड़ दिया। वहीं धीरज को भरतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है मृतक छात्र विष्णु 11वीं व धीरज 12वीं कक्षा के छात्र होने के साथ साथ रिश्ते में मामा बुआ के भाई हैं तथा शेरगढ़ गांव स्थित एक निजी विद्यालय के छात्रावास में अध्ययन करते थे।
No comments:
Post a Comment