भुसावर-थाना क्षेत्र के गांव नरहरपुर में दिन दहाड़े बाइक पर बैठकर आए तीन जनों ने सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए नगद एवं सोने चांदी के आभूषण पार कर लिए और वहां से फरार हो गए जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित गांव नरहरपुर निवासी संपत पुत्र सूगरी पटेल ने बताया कि उसके घर में 21 फरवरी को भतीजे की शादी होने के कारण मकान के पीछे दूसरे मकान में तैयारियों में लगे हुए थे जहां घर को सूना देख कर आए चोरों ने लाखों रुपए नगदी सहित आभूषण पार कर लिए। भुसावर थाना क्षेत्र में सूने मकान को निशाना बना कर चोरी करने का यह लगातार दूसरा मामला है।
भुसावर से शुभम गुप्ता की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment