नगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में नगर थाना क्षेत्र के गांव सुन्दरावली निवासी शहीद जवान जीतराम गुर्जर की भी शहादत हुई है ।जिस के बारे में अब पूरी दुनिया को तो पता है लेकिन अगर अबतक उसकी शहादत की खबर उसके परिबार के 5 सदस्यों को नही है। पूरे गांव के साथ चाचा व भाई ही हैं जो पूरे गम को सीने में दबाए पार्थिव देह के आने का शनिवार अल सुबह तक आने का इंतजार कर रहे हैं। 92 बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात जीतराम गुर्जर की शहादत की खबर अब तक न तो जीतराम के माता-पिता को है और न ही पत्नी व उसकी दोनों बेटियों को। पिता ह्रदय रोग से पीड़ित हैं । पूरे गांव के साथ चाचा व भाई ही हैं ।जो जीतराम की शहादत को अपने सीने में दबाये हुये है ।और जीतराम के पार्थिव देह आने पर परिवार के अन्य सदस्यों को बताने की ठानी है । यहाँ तक की मीडिया तक को शहीद के घर तक नही जाने का निवेदन किया गया ताकि इनको पता नही चले। आपको बता दे की जीतराम 12 फरवरी को ही एक माह की छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर गया था। जीतराम अपने चार भाई-बहनों में से दूसरे नम्बर का था। जीतराम के परिवार में पत्नी सुंदरी व दो बेटियां(एक छह माह की व दूसरी डेढ़ साल की), माता-पिता व तीन भाई-बहन हैं।
आपको बता दे कि शहीद जवान जीतराम गुर्जर की पार्थिव देह शनिवार अल सुबह उसके पैतृक गांव सुन्दरावली पहुचेगी । जिसकी पुष्टि जिला कलेक्टर डॉ आरुषि मलिक ने की। जिसमे कलेक्टर व एसपी सहित जिले के अन्य अधिकारी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ।
आपको बता दे कि शहीद जवान जीतराम गुर्जर की पार्थिव देह शनिवार अल सुबह उसके पैतृक गांव सुन्दरावली पहुचेगी । जिसकी पुष्टि जिला कलेक्टर डॉ आरुषि मलिक ने की। जिसमे कलेक्टर व एसपी सहित जिले के अन्य अधिकारी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ।
No comments:
Post a Comment