भरतपुर। यूआईटी ऑडीटोरियम में हुई पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह की जनसुनवाई में जब सात अधिकारी नहीं आए तो देरी से आए अधिकारी को जमकर फटकारा। हालांकि वह अधिकारी भी अधीनस्थ के बुलाने पर आए।
पढे -: 85 हजार रुपये की रिश्वत लेते राकेश मीणा को दबोचा
जनसुनवाई के दौरान देवस्थानमंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सूची बनाई तो सामने आया कि जिला आबकारी अधिकारी, पीएचईडी के एशिनल चीफ इंजीनियर, एजीएम एसबीआई, एसएमई, आरटीओ, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नहीं आए। ऐसे में जिला परिवहन अधिकारी सुधीर बंसल ने खड़े होकर बताया कि आरटीओ के स्थान पर वे जनसुनवाई में आए हैं।
इस बात को लेकर विश्वेंद्र सिंह ने डीटीओ से कहा कि वे आरटीओ को ही बुलाएं। डीटीओ ने आरटीओ सतीश चौधरी को फोन कर मौके पर बुलाया। आरटीओ कुछ देर में ही जनसुनवाई पहुंचे तो मंत्री नाराज हो गए और कहा कि आप देरी से क्यों आए हैं, जब जनसुनवाई की सूचना समय पर दी गई थी तो अब देरी से आने का क्या मतलब है।
No comments:
Post a Comment