आपनो भरतपुर की टीम पहुंची ऐसे बच्चो कों इनाम देने जिन्होने गणतंत्र दिवस पर सबसे अच्छी प्रस्तुति दी
नदबई क्षेत्र में सबसे अच्छी प्रस्तुति एस आर इंटरनेशनल अकेडमी स्कूल द्वारा दी गयी मुख्य अतिथि नेम सिंह फौजदार ज़ी थे स्कूल के संस्थापक हरीश कटारा द्वारा नेम सिंह फौजदार और मणिशंकर पुष्प का साफा बांधकर सम्मान किया, और टीम का भी सम्मान किया गया । जिसमे 9 विद्यार्थियों को आपने भरतपुर न्यूज़ वेब पोर्टल टीम के निर्माता मणिशंकर की तरफ से गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे विद्यार्थियों को नेम सिंह फौजदार द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा आपनो भरतपुर के निर्माता मणिशंकर पुष्प ने बताया कि आपनो भरतपुर न्यूज़ वेब पोर्टल की तरफ से ब्लॉक स्तर पर गणतंत्र दिवस पर हुए सांस्कृतिक समारोह में एस आर इंटरनेशनल अकदमी स्कूल के 9 छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया
No comments:
Post a Comment