कामां-विधायक जाहिदा खान के पति और कामां पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जलीस खान द्वारा पटवारी को फोन पर धमकाते हुए पहाड़ी में पहुंच कर जूते मारने का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वही पटवार संघ ने ज्ञापन भी सौपा है ।
पहाड़ी क्षेत्र के धीमरी हल्का पटवारी इंचार्ज गंगोरा के पटवारी ब्रज किशोर और कामां विधायक जाहिदा खान के पति पूर्व प्रधान जलीस खान फोन पर पटवारी को धमकाते हुए बोल रहे है कि फोन पर बात करने में दिक्कत होती है क्या, जिस पर पटवारी बोलता कि बात तो कर रहा हूं। उसके बाद फिर पूर्व प्रधान जलीस खान पटवारी कहते है कि जब वह लड़का फोन पर बात करा रहा था तो आप फोन पर बात क्यों नही करते, जिस पर पटवारी ने कहा कि मैं सरकारी कार्य कर रहा था, और जो लड़का काम के वास्ते मेरे पास आया वह विधायक की धमकी दे रहा था तथा उल जलूल बात कर रहा था। इसी बात को लेकर पूर्व प्रधान जलीस खान ने पटवारी बृजकिशोर को पहाड़ी पहुंच कर जूते मारने व पटवारी गिरी निकाले की धमकी दी।
No comments:
Post a Comment