सीकरी | सड़क किनारे बेर बेच रही अपनी मां के साथ बैठे एक छह वर्षीय बालक को तेज गति की एक क्रेंटा गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे बालक की मौत हो गयीं। सरकारी अस्पताल के पास निवासी कैलाश सैनी की पत्नी सड़क किनारे बैठकर बेर बेच रही थी । दोपहर को उसका 6 वर्षीय पुत्र गोलू सैनी मां के पास चला गया और उसके पास खड़ा हो गया। सीकरी की तरफ से आयी एक क्रेंटा गाड़ी अनियंत्रित हो गयीं और बालक को टक्कर मार दी ।
सीकरी | सड़क किनारे बेर बेच रही अपनी मां के साथ बैठे एक छह वर्षीय बालक को तेज गति की एक क्रेंटा गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे बालक की मौत हो गयीं। सरकारी अस्पताल के पास निवासी कैलाश सैनी की पत्नी सड़क किनारे बैठकर बेर बेच रही थी । दोपहर को उसका 6 वर्षीय पुत्र गोलू सैनी मां के पास चला गया और उसके पास खड़ा हो गया। सीकरी की तरफ से आयी एक क्रेंटा गाड़ी अनियंत्रित हो गयीं और बालक को टक्कर मार दी ।
No comments:
Post a Comment