वैर। मंगलवार को भी बार एसोशियेशन वैर द्धारा न्यायालयों के कार्यो का स्थगन रखा ।तथा प्रधानमंत्री के नाम अपनी मांगो को लेकर उपखंड अधिकारी विशम्भर दयाल शर्मा को ज्ञापन सौपा।
बार अध्यक्ष बृजकिशोर धाकड ने बताया किसी भी बकीलों ने मंगलवार को न्यायालयों में कोई काम नही किया। बार कोंसिल आफ राजस्थान के आहवान पर एडीजें पद के लिये वकील कोटे से सीधी भर्ती में सीट कम करने के विरोध में यह कार्य स्थगन किया गया। प्रधानमंत्री के नाम अपनी मांगो को लेकर उपखंड अधिकारी विशम्भर दयाल शर्मा को ज्ञापन सौपा।
No comments:
Post a Comment