नगर (भरतपुर) नगर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों में 92 वटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थाना क्षेत्र के गाँव सुन्दरावली निवासी जवान जीतराम शहीद हो गया। शहीद जीतराम घर से 2 दिन पहले ही गया था अपनी ड्यूटी पर। शहीद जीतराम का पार्थिव शरीर आज रात्री तक आने की आशंका जताई जा रही है। गाँव मे जीतराम के शहीद होने की सूचना पर मातम का माहौल छाया हुआ है। ग्रामीणों एवं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया शहीद जीतराम 12 फरवरी को एक महीने की छुट्टी बिताने के बाद वापस ड्यूटी पर गया था और तीन चार साल पहले हुई शहीद जीतराम की शादी हुई थी ।
सूत्रों के अनुसार शहीद जीतराम की शादी टीम 4 साल पहले लोहरवाड़ा (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली सुंदरी के साथ हुई थी।
शहीद जीतराम आठ साल पहले सेना में हुआ भर्ती हुआ था
शहीद जीत राम सेना की 2010 में हुई भर्ती में कांस्टेबल जीडी के पद पर तैनात हुआ था।
जीत राम की शहीद होने की खबर अभी तक उसकी पत्नी मा बच्चो को नही बताई गई है ।सिर्फ जीतराम के शहीद होने की सूचना जीत राम के चाचा पूरन और परिवार बालो को है ।
नगर से अकरम खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment