नगर भरतपुर नगर कस्बे संस्कार स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कल 2 फरवरी 2019 को अपनो भरतपुर न्यूज़ बेब पोर्टल टीम ने किया बच्चो को सम्मानित ।
अपनो भरतपुर टीम के डायरेक्टर मणिशंकर पुष्प ने बताया की 26 जनवरी के अवसर जो प्रोग्राम हुए थे उनमे जो टीम ब्लॉक स्तर पर no 1 आई है उनको हमने जा जाकर स्कूलों में सम्मानित किया जैसे कि आज की नगर संस्कार स्कूल की टीम ब्लॉक स्तर पर no 1 आई थी इस स्तर को देखते हमने यह कार्यक्रम किया जिससे बच्चो का उत्सहा बढ़ सके और हमारे बच्चे हर प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर भाग ले इस कार्यक्रम के दौरान अपनो भरतपुर डायरेक्टर मणिशंकर पुष्प और उसकी टीम का संस्कार स्कूल टीम ने साफा बाद कर स्वागत किया, कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य त्रिभुवन कुमार कौशिक, ताराचंद तिवाड़ी, सुनील कुमार, सतीशचंद यादव, विष्णु मैथिल, भानेश सहित अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment