वैर। पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक से कुछ लोगो ने लात घूंसो से मारपीट कर दी। जिससे बैंक कार्य में बाधा हुई। जिसका मुकदमा बैंक प्रबंधक ने थाना वैर में दर्ज कराई है।
पीएनबी बैंक के प्रबंधक धीरसिंह मीना ने थाने में दी रिपोर्ट में उल्लेख किय है कि हव शानिवार को लगभग 10 बजे अपनी कार से बैंक आ रहा था। भुसावर गेट के पास सब्जी दुकान के नजदीक रामप्रसाद सैनी पुत्र परभाती ,विजेन्द्रर व वेदसिंह पुत्रान रामप्रसाद निवासी भुसावर गेट वैर ने उनकी कार को इशारा देकर रूकवाया। जैसे ही कार की खिडकी का शीशा नीचे किया। इसी पर इन लोगो ने प्रबंधक पर हमला बोल दिया। बुरी बुरी गालियां दी और घूसा मारने लग गये । जिससे उसके मुंह पर चोटे आई। पूर्व में लौन मुद्रा की रिकवरी के संदर्भ में वेदसिंह ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया तथा मुद्रा लोन को चुकता नही किया। इसी बात को उक्त व्यक्तियों द्धारा बैंक प्रबंधक के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। जिसकी वजह से बैंक का कार्य भी बाधित हुआ। तथा भविष्य में भी देखने की धमकी दी है।
No comments:
Post a Comment